पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई किस्से मशहूर हुए हैं लेकिन एक घटना ऐसी है जो किसी को भी हैरान कर दे. दरअसर पाकिस्तान के ऑलराउंडर हारिस सोहेल ने साल 2015 में न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा अनुभव किया जिसपर यकीन कर पानी मुश्किल है. हारिस का करना था कि उन्होंने होटल के कमरे में भूत को महसूस किया और उसने उनके बिस्तर को जोर जोर से हिलाते हुए उनको डराया था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी कई कहानियां मशहूर है लेकिन एक किस्सा ऐसा है जिसके बारे में यकीन कर पाना मुश्किल है. न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने होटल के कमरे में भूत को अनुभव करने का दावा किया था. -AFP
साल 2015 की बात है जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी और वहां क्राइस्टचर्च में टीम जिस होटल में ठहरी थी वहीं कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होने का दावा किया गया. हारिस रात को अचानक भूत को कमरे में होने की वजह से घरबरा गए. -AFP
हारिस ने होटल के कमरे में उनके बिस्तर को जोर जोर से हिलाने की बात अपने मैनेजर से साझा की. मैनेजर मवीद अकरम चीवा ने उनको समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि उन्होंने कोई बुरा सपना देखा होगा. हारिस बेहद डरे हुए थे और वो बार बार इसी बात को दोहराते रहे.-AFP
हारिस ने बड़ी मुश्किल से रात उस कमरे में गुजारी और अगले ही दिन कमरा बदलकर भाग निकले. उन्होंने प्रेसिडेंसी इलेवन के साथ हुए प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लिया. भूत वाली घटना के बाद हारिस को बुखार आ गया था और इसकी जानकारी दी गई. -AFP
होटल के मैनेजर ने हारिस की बात को लेकर सफाई देते हुए भूत जैसी किसी चीज के कमरे में होने की बात से साफ इनकार कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट के डरे होने की वजह से उनका कमरा बदल दिया गया लेकिन होटल ने ऐसा कुछ भी होने की बात स्वीकार नहीं की.-AFP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |