IND w vs SL w 2nd T20: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 31 रन के दम पर टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी.
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वे भारत की ओर से वनडे और टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और 6 वर्ल्ड कप में भी उतरीं. (AFP)
भारत और श्रीलंका के बीच अभी टी20 सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे मैच में 5 विकेट से हराया. इस तरह से उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 31 रन के टीम ने 126 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. (AFP)
हरमनप्रीत कौर पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. मिताली के संन्यास लेने के 16 दिन बाद ही उन्होंने उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वे अब तक 123 मैच में 27 की औसत से 2372 रन बना चुकी हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. (Instagram IPL)
33 साल की हरमनप्रीत टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक लगाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद पर 103 रन बनाए थे. 7 चौका और 8 छक्का जड़ा था. (AFP)
मिताली राज की बात की जाए, ताे उन्होंने 89 टी20 में 38 की औसत से 2364 रन बनाए थे. 17 अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने नाबाद 97 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यानी वे शतक से सिर्फ 3 रन पीछे रह गई थीं. (Mithali Raj instagram)
हरमनप्रीत कौर ने 118 वनडे में 36 की औसत से 2982 रन बनाए हैं. 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. वे नाबाद 171 रन की सबसे बड़ी पारी खेल चुकी हैं. इसके अलावा वे 3 टेस्ट में 38 रन बना चुकी हैं. (SLC/Twitter)
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर