क्रिकेट में अगर किस्मत साथ ना दे तो जीती बाजी हाथ से फिसल जाती है. भारतीय महिला टीम के साथ वुमंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बिलकुल ऐसा ही हुआ. भारतीय महिला टीम इस मैच को जीतने के बेहद करीब थी. तभी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की किस्मत ने दगा दे दिया. हरमनप्रीत की किस्मत की बेरुखी का साथ ऑस्ट्रेलिया को मिला और उसने हारी बाजी जीतकर महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. INDW vs AUSW Highlights.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को केपटाउन में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. (AP)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बेथ मूनी (फोटो) ने सबसे अधिक 54 रन बनाए. कप्तान मेग लैनिंग 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. एश्ले गार्डनर ने 31 और एलिसा हीली ने 25 रन बनाए. (AP)
173 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. उसने अपने पहले तीन विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिए. उप कप्तान स्मृति मंधाना (फोटो) सिर्फ 2 रन बना सकीं. शेफाली राणा ने 9 और यस्तिका भाटिया ने 5 रन बनाए. (AP)
कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रोड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंद पर 69 रन की तेजतर्रार साझेदारी कर टीम को संभाला. यह साझेदारी जेमिमाह के आउट होने पर टूटी. जेमिमाह ने 24 गेंद पर 43 रन बनाए. भारत का चौथा विकेट 97 के स्कोर पर गिरा. (AP)
जेमिमाह रोड्रिगेज के आउट होने के बाद हरमनप्रीत विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष के साथ मिलकर स्कोर 130 रन के पार ले गईं. अब टीम इंडिया को 33 गेंद पर 41 रन चाहिए थे और उसके 6 विकेट बाकी थे. हरमन और ऋचा घोष क्रीज पर थीं. यानी सारी परिस्थितियां भारत के पक्ष में थीं. तभी हरमनप्रीत कौर की किस्मत धोखा दे गई. (AP)
जब टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 132 रन था, तब हरमनप्रीत कौर ने स्वीप शॉट खेला. हरमन जब दूसरे रन के लिए लौट रही थीं, तब क्रीज के पास आकर बैट ग्राउंड पर रखा. यहीं पर किस्मत ने हरमन का साथ छोड़ दिया. बैट ग्राउंड पर वहीं अटक गया और एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा. उसी वक्त ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एलिसा हीली ने बेल्स गिरा दीं. अगर बैट ग्राउंड पर नहीं अटका होता तो हरमन बड़ी आसानी से क्रीज पर पहुंच गई होतीं और रन आउट होने से बच जातीं. लेकिन इस बार किस्मत ऑस्ट्रेलिया के साथ थी. (AP)
हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. भारतीय टीम इसके बाद रनरेट के दबाव में आ गई और जल्दी-जल्दी विकेट गंवा बैठी. ऋचा घोष 14 और स्नेह राणा 11 रन बनाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद रहीं. (AP)
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन वह 10 रन ही बना सका. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया. (AP)