भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त वनडे और टेस्ट के नियमित सदस्य हैं. लेकिन यह निरंतरता बनाए रखने के लिए शमी ने कड़ी मेहनत की है. एक समय उनका करियर पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद डगमगा गया था.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनोें शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में वोे ऑस्ट्रेलिया को लगातार छका रहे हैं. मोहम्मद शमी पहले भी अपनी शानदार स्विंग से बड़ी-बड़ी टीमों को चित कर चुके हैं. शमी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में नियमित तौर पर खेलते हैं. (BCCI)
एक वक्त था जब मोहम्मद शमी अपने करियर में बेहद खराब दौर से जूझ रहे थे. इसकी वजह खेल नहीं बल्कि निजी जीवन की परेशानियां थी. आज से करीब 5 साल पहले शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके चलते वो चारों तरफ से घिर गए थे. बीसीसीआई ने भी शमी के खिलाफ जांच बैठा दी थी. (Hasin Jahan/ Instagram)
दरअसल, हसनी जहां ने पति पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा दिए थे. जिसकी जांच कराई गई. इसके अलावा पत्नी ने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ कोलकाता की अदालत में घरेलू प्रतारणा का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. शमी तमाम विवादों से बाहर निकलते हुए अपनी लय में लौटे और टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित होने लगे हुए. (Hasin Jahan Instagram)
कोलकाता की अदालत ने गुजारे भत्ते के तौर पर हसीन जहां को प्रति माह एक लाख 30 हजार रुपये देने का फैसला किया है. जहां पेशे से चीयर लीडर थी. शमी का उनपर दिल आया और दोनों ने शादी कर ली. बाद में दोनों के बीच दूरियां पैदा हो गई. दोनों की एक बेटी भी है जो हसीन जहां के साथ रहती है. (Hasin Jahan/ Instagram)
हसन जहां बीते पांच सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रही है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उनके प्रत्येक पोस्ट पर बड़ी संख्या में मोहम्मद शमी के फैन्स कमेंट करते हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रोल होने लगती हैं. (Hasin Jahan/Instagram)
हसीन जहां बेहद ग्लैमरस हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपनी अदाओं के रंग बिखेरती हैं. बोल्ड तस्वीरों में हसीन जहां किसी बॉलीवुड अदाकारा से कम नहीं लगती हैं. उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है. वो अक्सर नई-नई लोकेशन पर चिल करती हुई नजर आती हैं. शमी और जहां की शादी साल 2014 में हुई थी. (Hasin Jahan/ Instagram)
हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी जबकि शमी की ये पहली शादी थी. दोनों की बेटी अब बड़ी हो रही है. अक्सर हसीन जहां बेटी के साथ भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है. वो इंस्टाग्रम पर बेटी आहिरा शमी के साथ रील्स बनाती दिखती हैं. (Hasin Jahan/ Instagram)