HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी
2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनका फैन-बेस किसी भी तरह से कम नहीं हुआ. उनके पास कार और बाइक का बड़ा कलेक्शन है. उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ी हैं...
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का कार और बाइक के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. धोनी आज यानी 7 जुलाई 2022 को 41 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि उनके पास कौन-कौन सी महंगी और लग्जरी गाड़ी हैं...
2/ 7
भारत की पहली जीप ग्रांड शेरोकी ट्रैकहॉक (Jeep Grand Cherokee Trackhawk) भी धोनी के ही पास है. साल 2019 में यह कार उन्होंने अपने कलेक्शन में जोड़ी. भारत में इस कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये है. (PC-EVO)
विज्ञापन
3/ 7
धोनी के पास फरारी 599 जीटीओ कार भी है. उन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस कार को अपने कलेक्शन में जोड़ा था. इस कार की खासियत है कि यह 3.5 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये है. (Youtube/Romans)
4/ 7
दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास हमर एच-2 (Hummer H2) कार है जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है. इस गाड़ी में 6.2 लीटर वी-8 पेट्रोल इंजन है. (PC-BigBoyToyz)
5/ 7
धोनी के पास लैंडरोवर फ्रीलैंडर-2 (Land Rover Freelander 2) कार भी है. इस एसयूवी मॉडल को 2014 में ही बंद कर दिया गया था. कार से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत करीब 35-48 लाख रुपये है. (PC-Carwale)
विज्ञापन
6/ 7
भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी के पास ऑडी कार भी है. उनके पास ब्लैक क्यू-7 (Audi Q7) मॉडल है, जिसका 2967 सीसी का जबर्दस्त डीजल इंजन है. इस कार की कीमत करीब 64 लाख रुपये है. यह कार विराट कोहली के भी पास है. (PC-Cardekho)
7/ 7
धोनी के पास निसान जोंगा (Nissan Jonga) कार भी है जो उन्होंने 2019 में खरीदी थी. दरअसल, यह जीप भारतीय सेना इस्तेमाल करती थी, जिसका मॉडल अब नहीं बनता है. हरे रंग की यह जीप जबलपुर, मध्यप्रदेश की है. (Instagram)