Home / Photo Gallery / sports /herschelle gibbs was drunk before hitting 175 in record south africa win against australia

175 रन की तूफानी पारी खेलने से कुछ घंटे पहले क्रिकेटर ने पी थी शराब, नशे में ही रच डाला इतिहास

2000 के दशक की शुरुआत में हर्शल गिब्स बेहतरीन फील्डरों में से एक थे. वह एक शानदार बल्लेबाज थे, जो अकेले अपने दम पर खेल का रुख बदलने की ताकत रखते थे. 90 टेस्ट मैचों में गिब्स ने 41.67 के औसत के साथ 6167 रन बनाए हैं. उनके वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो गिब्स ने 35.81 की औसत से 8094 रन बनाए हैं. गिब्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की पारी को आज भी याद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हुए कि गिब्स की यह शानदार पारी नशे की हालत में आई थी. इसका खुलासा खुद हर्शल गिब्स कर चुके हैं.

01

कहते हैं शराब के नशे में आदमी ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता है, लेकिन कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने शानदार पारियां खेलने के बाद अपने नशे में होने का खुलासा किया है. देश-विदेश के कई क्रिकेटरों ने बाद में यह राज खोले हैं कि जब उन्होंने शतक जड़ा या यादगार पारी, उससे एक रात पहले या कुछ घंटों पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी. ऐसे ही एक क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के हुए हैं, जिन्होंने शराब के नशे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी खेल डाली थी और इतिहास रच दिया था. (Herschelle Gibbs/Instagram)

02

12 मार्च 2006 के दिन जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने यह कारनामा करके दिखाया था. हर्शल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 434 रनों का पीछा करते हुए 111 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने 435 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था और इस जीत के हीरो हर्शल गिब्स रहे थे. (Herschelle Gibbs/Instagram)

03

इस शानदार पारी को खेलने के कई सालों बाद हर्शल गिब्स ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी यह 175 रनों की यादगार पारी शराब के नशे में खेली थी. गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' में किस्से के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहली रात मैंने जमकर शराब की थी. सुबह भी उनका नशा नहीं उतरा था और जब मैच खेलने उतरे, तब हैंगओवर में थे. (Herschelle Gibbs/Instagram)

04

सिर्फ हर्शल गिब्स ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने अपनी किताब में इस घटना के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा, ''एक घंटे बाद सोने जाने से ठीक पहले मैंने अपने होटल के कमरे के बाहर की रेलिंग से देखा और वहां वह (गिब्स) अभी भी उसी जगह पर था. गिब्स जब सुबह नाश्ते के लिए आए, तब भी नशे में ही दिखाई दे रहे थे. वो हमारे लिए फ्री विकेट थे.'' (Herschelle Gibbs/Instagram)

05

हर्शल गिब्स ने अपनी इस 'मैन ऑफ द मैच' पारी में 21 चौके और 7 छक्के जड़े. गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि मैच से पहली रात उन्होंने लगभग एक बजे तक अपने दोस्त के साथ शराब पी थी. और जिस वक्त वह बैटिंग के लिए क्रीज पर आए थे, उस वक्त वह भयंकर हैंगओवर में थे. (Herschelle Gibbs/Instagram)

06

बता दें कि हर्शल गिब्स एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 2007 के विश्व कप मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. गिब्स के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह यही कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ दोहराया था, जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 गेंदों में 5 छक्के जड़ दिए थे. (Herschelle Gibbs/Instagram)

  • 06

    175 रन की तूफानी पारी खेलने से कुछ घंटे पहले क्रिकेटर ने पी थी शराब, नशे में ही रच डाला इतिहास

    कहते हैं शराब के नशे में आदमी ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता है, लेकिन कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने शानदार पारियां खेलने के बाद अपने नशे में होने का खुलासा किया है. देश-विदेश के कई क्रिकेटरों ने बाद में यह राज खोले हैं कि जब उन्होंने शतक जड़ा या यादगार पारी, उससे एक रात पहले या कुछ घंटों पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी. ऐसे ही एक क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका के हुए हैं, जिन्होंने शराब के नशे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी खेल डाली थी और इतिहास रच दिया था. (Herschelle Gibbs/Instagram)

    MORE
    GALLERIES