नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्तंभ चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने दीवार बनकर खड़े रहे. ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी और फाइनल टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जमकर उनके शरीर को निशाना बनाया लेकिन पुजारा डटे रहे. पुजारा के शरीर पर करीब एक दर्जन गेंदें लगी लेकिन उनके संकल्प को तोड़ नहीं पाई. पुजारा ने चौथी पारी में 200 से ज्यादा गेंद खेली. (फोटो साभार-cheteshwar_pujara)
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत हासिल की. सीरीज जीतकर भारतीय टीम के खिलाड़ी घर लौट चुके हैं. पुजारा भी वापस आ गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अदिति पुजारा ने दर्द दूर करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. सिर्फ दो साल की अदिति ने कहा जब वह (चेतेश्वर पुजारा) घर आएंगे तो मैं वहां-वहां उनको किस करूंगी, जहां-जहां उनको चोट लगी है. वह इससे ठीक हो जाएंगे. (फोटो साभार-cheteshwar_pujara)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा के हाथ में, सीने पर, हेलमेट पर और कई जगह गेंद लगी. पुजारा दर्द से कराहते हुए भी नजर आए. इसके बावजूद उन्होंने 211 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (91) के साथ 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जब पुजारा से पूछा गया कि आपको दर्द नहीं होता? इस पर पुजारा ने कहा कि मैं कभी भी पेन किलर नहीं खाता. इससे मुझे दर्द सहन करने की क्षमता मिलती है.(PIC: AP)
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पुजारा ने 33.87 की औसत से 271 रन ही बनाए. उन्होंने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा जिससे भारत यह टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा. इससे पहले 2018-2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 200 या उससे अधिक गेंदों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया है. (फोटो-AP)
पुजारा 27 जनवरी को अब चेन्नई पहुंचेंगे. इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से शुरू होगा. (फोटो-AP)