आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में क्रिस गेल के बल्ले का जादू तो फैंस को देखने को नहीं मिला, लेकिन गेल ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में अपने जश्न से फैंस का दिल जीत लिया.
2/ 5
क्रिस गेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ रहमत शाह का कैच लपकने के बाद मैदान पर पुश-अप्स लगाए. ब्रेथवेट की गेंद पर जैसे ही कवर्स पर खड़े गेल ने कैच लपका तो वो मैदान पर लेटे हुए दिखे. तभी अचानक ब्रेथवेट उनके सामने लेट गए और दोनों ने पुश-अप्स लगाने शुरू कर दिए.
विज्ञापन
3/ 5
गेल और ब्रेथवेट के बीच पुश-अप्स का कंप्टीशन सा शुरू हो गया. दोनों खिलाड़ियों ने लगातार 6 बार पुश-अप्स लगा डाले. ये देखकर फैंस जबर्दस्त अंदाज में दोनों खिलाड़ियों को चीयर करने लगे.
4/ 5
वैसे अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में गेल का बल्ला नहीं चला और वो 18 गेंदों में महज 7 रन बनाकर दौलत जादरान का शिकार हो गए. गेल का कैच विकेटकीपर इकराम अली ने लपका
5/ 5
गेल ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले और वो 30.25 के औसत से 242 रन ही बना सके. उनके बल्ले से महज 2 अर्धशतक निकले.