अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद फैंस ने डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के खिलाफ हूटिंग की.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में उसके गेंदबाजों का तो हाथ रहा ही लेकिन कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारियों ने भी जीत में अहम योगदान दिया.
खासकर डेविड वॉर्नर की पारी बेहद खास रही क्योंकि इस खिलाड़ी ने एक साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और पहली ही पारी में उन्होंने अर्धशतक ठोका. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
वॉर्नर ने अपने अंदाज से जुदा पारी खेलते हुए 74 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. हालांकि जब इस बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया तो मैदान में दर्शकों ने तालियां नहीं बजाई. दर्शक वॉर्नर के खिलाफ हूटिंग करते दिखे.
कुछ ऐसा ही स्टीवन स्मिथ के खिलाफ भी दिखा. स्टीवन स्मिथ जब उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए तो उनके खिलाफ भी हूटिंग हुई. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वॉर्नर तो नाबाद लौटे लेकिन स्मिथ 18 रन बनाकर आउट हो गए.
आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर के खिलाफ हूटिंग हुई थी जिसमें स्मिथ ने शानदार शतक ठोक टीम को जीत दिलाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान जब ये बल्लेबाज क्रीज पर आए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने 'चीटर-चीटर' (धोखेबाज) के नारे लगाए. साउथहैम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में वॉर्नर और स्मिथ जब भी स्ट्राइक पर आते तो दर्शक उन्हें चिढ़ाने के लिए नारे लगाने लग जाते. ये दोनों जब स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे, तब भी मैदान 'चीटर-चीटर' के नारों से गूंज उठा था.