फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है. फैंस को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए आईसीसी या एसीसी इवेंट का इंतजार करना पड़ता है. अब ऐसा लग रहा है कि फैंस की ये हसरत भी अधूरी रह जाएगी. ताजा विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चले आ रहे घमासान का खामियाजा फैंस को उठाना पड़ सकता है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर संकट के बाद छा गए हैं.-AP
2/ 5
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रहे विवाद ने फिर से जोर पकड़ लिया है. भारत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तान में जाकर कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह की आपत्ति के बाद एशिया कप को पाकिस्तान से बाहर कराया जाना तय हो चुका है.-AP
3/ 5
शनिवार को बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप को लेकर जो चर्चा हुई वो खबर बाहर नहीं आई लेकिन पीटीआई ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में नहीं किया जाएगा.-AP
4/ 5
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी एशिया कप देश से बाहर शिफ्ट करने की बात से आग बबूला हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत में 2023 में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम नहीं भेजेगा. -AP
5/ 5
पाकिस्तान ने भारत ना जाकर खेलने का फैसला किया तो वर्ल्ड कप के दौरान दोनों देशों के बीच मुकाबला देखने वालों की हसरत अधूरी रह जाएगी. पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रजीम राजा ने भी ऐसी ही बात कही थी. अब वर्तमान अध्यक्ष ने भी इसे दोहराया है.-AP