कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट ठप्प होने के कारण क्रिकेटर्स की छिपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक क्रिकेटर की प्रतिभा को आईसीसी पूरी दुनिया के सामने लेकर आया और ये क्रिकेटर है ऑस्ट्रेलिया की एश्लीग गार्डनर.
2/ 5
गार्डनर जितनी बेहतरीन गेंदबाज हैं, उतनी ही शानदार पेंटर भी हैं. लॉकडाउन के वो अपने इसी शौक को पूरा कर रही हैं.
3/ 5
23 साल की गार्डनर ने घर पर बैठे- बैठे कई पेंटिंग्स बनाई. उन्होंने अपने बल्ले पर भी इतनी खूबसूरत पेंटिंग की है, शायद ही आपने आज तक इतना खूबसूरत बल्ला देखा होगा.
4/ 5
गार्डनर ने ऑस्टेलिया की ओर से 1 टेस्ट, 30 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सात रन और एक विकेट है. जबकि वनडे में 342 रन और 38 विकेट, जबकि टी20 में 647 रन और 23 विकेट शामिल है
5/ 5
उन्होंने अपना पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. जहां वह सिर्फ दो रन ही बना पाई थी.