दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो खिलाड़ियों मोहम्मद नावीद और शैमान अनवर बट को 2019 में टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर के मैचों को फिक्स करने का दोषी पाए जाने के बाद मंगलवार को निलंबित कर दिया. (फोटो क्रेडिट: @ICC ट्विटर )
यूएई के पूर्व कप्तान नावीद और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शैमान को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो अपराधों का दोषी पाया गया है. इसके बाद उन्होंने पंचाट के सामने सुनवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था. आईसीसी ने स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट की सुनवाई के बाद बयान में कहा कि यह दोनों खिलाड़ी निलंबित रहेंगे और नियमित समय पर उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.(File Photo)
इसमें कहा गया है कि ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर 2019 के मैचों को फिक्स करने या परिणामों को प्रभावित करने के लिए एक समझौते या प्रयास में शामिल थे. (फोटो-एपी)
इन दोनों को इसी टूर्नामेंट के दौरान भ्रष्ट पेशकश के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को सूचित नहीं करने का दोषी भी पाया गया. तेज गेंदबाज नावीद को 2019 में टी10 लीग के दौरान इसी तरह के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. (सांकेतिक फोटो )
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी