टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में सुपर 12 का आखिरी हफ्ता चल रहा है. अगले तीन से चार दिनों में ये तय हो जाएगा कि कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर रही है. ग्रुप 2 से पाकिस्तान (Pakistan) का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है. जबकि ग्रुप 1 से इंग्लैंड (England) की जगह भी लगभग पक्की है. इस बार वर्ल्ड कप में छोटे स्कोर बन रहे हैं. हालांकि चौके-छक्के की बरसात में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.आखिर कौन है इस बार का सिक्सर किंग और कौन ले रहा है सबसे ज्यादा विकेट आईए एक नज़र डालते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के तमाम रिकॉर्ड पर... (सभी फोटो-AP)
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में इस वक्त इंग्लैंड के जोस बटलर सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 4 पारियों में सबसे ज्यादा 214 रन बनाए हैं.दूसरे नंबर पर श्रीलंका के निसांका हैं. उन्होंने अब तक 170 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा छक्का लगाने की दौड़ में जोस बटलर सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 12 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड विज हैं. उन्होंने अब तक 8 छक्के लगाए हैं.
इस वर्ल्ड कप में एक मात्र शतक अब तक इंग्लैंड के जोस बटलर ने लगाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए.
इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के गेंदबाज़ हसरंगा ने लिए हैं. उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब-अल हसन हैं. उन्होंने अब तक 11 विकेट लिए हैं.
सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने का रिकॉर्ड भी हसरंगा के नाम है. उन्होंने अब तक 70 डॉट बॉल्स डाली है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लाहिरु कुमारा है. उन्होंने अब तक 66 डॉट बॉल्स डाली है.
सबसे ज्यादा जीत परसेंट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने अब तक 100% जीत दर्ज की है. इग्लैंड को अपने चारों मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान के नाम भी सौ फीसदी जीत का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान अब तक 3 में से 3 मैच जीत चुका है.