नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. उनके 900 रेटिंग प्वाइंट भी हो गए हैं. पहले नंबर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काबिज हैं. (फोटो-AP)
बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दस खिलाड़ियों में विराट कोहली तीसरे, अजिंक्य रहाणे सातवें और चेतेश्वर पुजारा आठवें पायदान पर है. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 77 रनों की पारी खेलने वाले पुजारा को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे को नुकसान उठाना पड़ा. (फोटो-AP)
सिडनी टेस्ट गेंदबाजों के लिहाज से अच्छा नहीं रहा था. भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा. दोनों गेंदबाज क्रमश: गेंदबाजों की सूची में 9वें और 10वें स्थान पर हैं. वहीं शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. उन्होंने सिडनी टेस्ट में भी पांच विकेट चटकाया था. उनके अलावा सिडनी में चार विकेट लेने जोश हेजलवुड को रैंकिंग में फायदा हुआ. वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. (PIC : AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |