वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. WTC फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं.
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब सिर्फ एक महीने का वक्त है. फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक के सबसे बॉलर हैं. इस गेंदबाज ने 14 टेस्ट मैचों में 70 विकेट चटकाया है.(Pat Cummins Instagram)
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने 17 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. ब्रॉड ने दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एक बार मैच में उन्होंने दस विकेट भी हासिल किए हैं.(Stuart Broad Twitter)
तीसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 13 मैचों में 67 विकेट लिए हैं. अश्विन ने चार बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. (AP)
चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन हैं जिन्होंने 14 मैचों में 56 विकेट लिए हैं. लायन ने चार बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. लायन ने एक बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाया है. (फोटो साभार-nath.lyon421)
पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जिन्होंने 10 मैचों में 51 विकेट लिए हैं. साउदी ने तीन बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. (फोटो साभार-tim_southee)