पड़ोसी देश श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. श्रीलंकाई टीम में कप्तान कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे. भारतीय टीम ने इस मैच में आशीष नेहरा को आराम देकर मुनाफ पटेल को उतारा. टीम में जहीर खान, एस श्रीसंत और पटेल तेज गेंदबाज थे जबकि हरभजन सिंह बतौर स्पिनर खेले. (फाइल फोटो)
चौथे विकेट के लिए थिलन समरवीरा (21) ने जयवर्धने के साथ 57 रनों की साझेदारी की. क्रीज पर अच्छी तरह जम चुके जयवर्धने हर दिशा में शॉट खेल रहे थे. लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. युवराज सिंह ने समरवीरा को पगबाधा आउट किया. उनके बाद उतरे चमारा कप्पूगेदरा को अगले ही ओवर में ही जहीर ने रैना के हाथों कैच करा दिया. श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 182 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. (फाइल फोटो)
इसके बाद युवा बल्लेबाज विराट कोहली (35) ने गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अहम साझेदारी की. कोहली का विकेट दिलशान ने लिया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना बल्लेबाजी क्रम बदला और युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने चौथे नंबर पर उतरे. गंभीर और धोनी ने चौथे विकेट लिए 109 रनों की साझेदरी. गंभीर ने 122 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 97 रनों की बेशकीमती पारी खेली. भारत का चौथा विकेट 223 रन पर गिरा. (फाइल फोटो)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |