पहले ही दिन भारत ने मार ली बाजी, ऑस्ट्रेलिया को जडेजा-अश्विन ने घेर कर मारा, रोहित की फिफ्टी से खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को नागपुर में हुआ. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन इसके बाद कुछ भी उनके हक में नहीं गया. भारतीय फिरकी उस्ताद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने जमकर कंगारुओं के नचाया और 8 विकेट चटकाए. चोट से वापसी कर रहे जडेजा ने कुल 5 जबकि अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. पूरी पारी महज 177 रन पर सिमट गई और दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारत ने दमदार शुरुआत कर ली थी.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग