रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन मेहमान कंगारू टीम पहली पारी में 177 रन बनाकर सिमट गई. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे. (AP)
टेस्ट मैच की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से 2 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें सूर्यकुमार यादव और केएस भरत शामिल हैं. 29 साल के विकेटकीपर बैटर भरत मैच से इंटरनेशनल डेब्यू भी कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में कमाल किया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा के एलबीडब्ल्यू के लिए कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने को कहा और यह सफल रहा. (AP)
केएस भरत की गुरुवार एक फोटो सामने आई, जिसने सभी को इमोशनल कर दिया है. वे इंटरनेशनल डेब्यू के लिए मैदान पर उतरने से पहले मां को गले लगाया. मैच में एक और वाकया देखने को मिला. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के अंडर में डेब्यू किया. वे जब भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से डेब्यू कर रहे थे, तो भी द्रविड़ ही टीम के कोच थे. (KS Bharat/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |