Home / Photo /sports /ind vs aus 1st test rahul dravid changed pitch they are angry team india rohit sharma

नागपुर में पिच की किच-किच, द्रविड़ भड़के, अब तैयार हो रहा दूसरा विकेट, कभी गांगुली आ चुके हैं निशाने पर

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की तैयारी पूरी हो चुकी है. पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में होना है. मैच शुरू होने से पहले बड़े विवाद की खबर आ रही है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पिच देखकर खुश नहीं थे. अब इस पर यह मुकाबला नहीं खेला जाएगा. आयोजक दूसरी तैयारी में जुटे हुए हैं.

01

टीम इंडिया (Team India) का घर में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. भारत को इस कारण टेस्ट में हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं रहता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर के जामथा में खेला जाना है. (AFP)

02

हालांकि मैच शुरू होने से पहले बड़े विवाद की खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मैच के लिए तैयार की गई पिच से नाखुश थे और उन्होंने इसे बदलने को कहा है. वे पिच पर घास देखकर भड़क गए थे. (AFP)

03

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने घास वाली पिच की जगह दूसरी पिच को मैच के लिए चुना है. अब क्यूरेटर इसे तैयार करने में जुटे हैं. ऐसे में माना जा है मैनेजमेंट पहले टेस्ट के लिए स्पिन ट्रैक को अहमियत दे रहा है. (AFP)

04

पहला टेस्ट नागपुर के जामथा स्टेडिय में खेला जाना है. इससे पहले 2004 में नागपुर के दूसरे मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कड़ी शिकस्त की थी. तब कहा गया था कि कप्तान सौरव गांगुली घास वाली पिच मिलने से नाराज हो गए थे और वे मैच तक से हट गए थे. (AFP)

05

भारतीय टीम की बात करें, तो उसके पास 4 बड़े स्पिनर हैं और इन्हें टेस्ट में उतार जा सकता है. इसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन टॉप पर हैं. वे 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं. (AP)

06

ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स का रिकॉर्ड स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहती है. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने हैं. तभी टीम डायरेक्ट क्वालिफाई कर सकेगी. (AP)

07

घर में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो टॉप-5 में 4 स्पिनर हैं. पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने सबसे अधिक 350 विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने 312, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 265, पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव ने 219 और रवींद्र जडेजा ने 172 विकेट झटके हैं. (PTI)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    नागपुर में पिच की किच-किच, द्रविड़ भड़के, अब तैयार हो रहा दूसरा विकेट, कभी गांगुली आ चुके हैं निशाने पर

    टीम इंडिया (Team India) का घर में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. भारत को इस कारण टेस्ट में हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं रहता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर के जामथा में खेला जाना है. (AFP)

    MORE
    GALLERIES