ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस घमासान को देखने के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच शुरू होने के साथ ही यह इंतजार खत्म हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले भारत की प्लेइंग इलेवन में 6 खिलाड़ियों की जगह पक्की है. बाकी 5 जगह के लिए होने वाली है जबरदस्त जंग
कप्तान रोहित शर्मा की जगह को लेकर तो कोई बात की नहीं की जा सकती है. ओपनर के तौर पर वो टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. उनका साथी यानी दूसरा ओपनर कौन होगा इसको लेकर शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच चयन बेहद मुश्किल होगा.-AP
2/ 6
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मिस्टर भरोसेमंद यानी चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे. पिछला साल टीम से बाहर होने के बाद काउंटी में उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाकर टीम में जगह बनाई और फिर बांग्लादेश के खिलाफ तेज शतकीय पारी आलोचकों को करारा जवाब दिया.-AP
3/ 6
विराट कोहली बल्लेबाजी क्रम में पुजारा के बाद चौथे नंबर पर उतरेंगे. टॉप चार में उनकी जगह पर कभी कोई सवाल नहीं है. लंबे वक्त से उन्होंने टेस्ट में शतक नहीं बनाया है और पिछले कुछ महीनों में टी20 फिर वनडे में शतकीय पारी के बाद अब इस फॉर्मेट में भी सेंचुरी पक्की लग रही है.-AP
4/ 6
ऑलराउंडर के तौर पर चोट के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा की जगह बिल्कुल पक्की है. उन्होंने हालिया रणजी ट्रॉफी के सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उतरकर फिटनेस साबित की. -AFP
5/ 6
भारत में किसी भी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन की जगह भी प्लेइंग इलेवन में पक्की ही है. बांग्लादेश दौरे पर विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने बल्ले से अहम पारी खेल मैच में जीत दिलाई थी.-AP
6/ 6
पिछले कुछ सालों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम में नियमित खिलाड़ी के तौर पर जगह पक्की करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाजी में कप्तान के पास बाकी विकल्प मौजूद हैं.-AP