धोनी से नहीं हुआ, विराट कोहली भी चूके, रोहित शर्मा के नाम होगा नायाब रिकॉर्ड!

Border Gavaskar Trophy 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लेकर काफी हो हल्ला मचा हुआ है. बॉर्डर -गावस्कर सीरीज की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है. टीम इंडिया नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आगाज करने के लिए तैयार है. इस मैच में सबकी नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है. उनको पास पहले टेस्ट में कुछ ऐसा करने का मौका होगा जो इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया. ना तो महेंद्र सिंह धोनी और ना ही कप्तान रहते विराट कोहली ही यह कमाल कर पाए.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग