Home / Photo /sports /ind vs aus 1st test shubman gill not place in the team for the 1st test vs australia team india

शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...

IND vs AUS 1st Test: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने अंतिम टी20 के अलावा अंतिम वनडे में भी शतक ठोका. अंतिम टेस्ट सीरीज की बात करें तो भी इस युवा बैटर ने बांग्लादेश में शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.

01

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2023 की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की. इस 23 साल के युवा बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक ठोका. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने अपना पहला शतक लगाया. (AP)

02

गिल ने अंतिम टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 126 जबकि अंतिम वनडे में 112 रन बनाए थे. इसके बाद भी उन्हें गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के लिए (IND vs AUS) प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. मैच से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.

03

शुभमन गिल को बाहर किए जाने के बाद फैंस काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि उनका वनडे में दाेहरा शतक लगाना और टी20 में शतक ठोकना टीम में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है. वहीं एक अन्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बहुत तकलीफ होती है जब कोई आपकी योग्यता को ना पहचाने.

04

बतौर ओपनर शुभमन गिल ने अंतिम टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 110 रन की शानदार पारी खेली थी. भारत ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.

05

दूसरी ओर केएल राहुल बांग्लादेश में 2 टेस्ट की 4 पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके थे. वे दोनों मैच में बतौर कप्तान उतरे थे, क्योंकि राेहित शर्मा चोट के कारण सीरीज से बाहर थे. राहुल ने 22, 23, 10 और 2 रन बनाए थे. (AP)

06

शुभमन गिल के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 13 मैच की 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें 268 रन की बड़ी पारी शामिल है. (AP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...

    शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2023 की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की. इस 23 साल के युवा बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक ठोका. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने अपना पहला शतक लगाया. (AP)

    MORE
    GALLERIES