Home / Photo Gallery / sports /ind vs aus 2nd test axar patel r ashwin ravindra jadeja done well in tests since 2020 team...

अक्षर पटेल, अश्विन और जडेजा को समझा गेंदबाज! 3 साल से कूट रहे रन, जीत मिलकर रहेगी!

IND vs AUS 2nd Test: अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 74 रन बनाए. इस कारण टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 262 रन बनाने में सफल रही. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) भी अच्छे फॉर्म में हैं.

01

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दूसरे टेस्ट में भी बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया. इस बाएं हाथ के बैटर ने 74 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने आर अश्विन (R Ashwin) के साथ 8वें विकेट के लिए 114 रन जोड़े. अश्विन ने भी 37 रन बनाए. इस कारण भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. (AP)

02

दिल्ली में खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच में अभी 3 दिन का खेल बाकी है. ऐसे में रिजल्ट निकलना लगभग तय है. (AP)

03

2020 से टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने गेंद के अलावा बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कई बार टीम इनकी बैटिंग को गंभीरता से नहीं लेती है. इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है. पहले टेस्ट की बात करें, तो जडेजा और अक्षर दोनों ने अर्धशतक जड़ा था. (AP)

04

1 जनवरी 2020 से टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो आर अश्विन ने 20 टेस्ट में 24 की औसत से 718 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 106 रन की बड़ी पारी भी खेली है. इस ऑफ स्पिनर ने 19 की औसत से 98 विकेट भी अपने नाम किए हैं. (AP)

05

रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को देखें, तो इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट में 41 की औसत से 775 रन बनाए हैं. 2 शतक ठोका है. इसमें नाबाद 175 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 22 की औसत से 42 विकेट भी लिए हैं. (AFP)

06

अब अक्षर पटेल के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 10 टेस्ट में 31 की औसत से 407 रन बनाए हैं. 84 रन की बड़ी पारी खेली है. वहीं बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर उन्होंने 15 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. (AP)

07

दिल्ली में खेले गए अंतिम 5 टेस्ट की बात करें, तो चौथे दिन सबसे कम विकेट गिरते हैं. ऐसे में तीसरे दिन रविवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उसे पारी से जीत मिली थी. (AP)

  • 07

    अक्षर पटेल, अश्विन और जडेजा को समझा गेंदबाज! 3 साल से कूट रहे रन, जीत मिलकर रहेगी!

    अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दूसरे टेस्ट में भी बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया. इस बाएं हाथ के बैटर ने 74 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने आर अश्विन (R Ashwin) के साथ 8वें विकेट के लिए 114 रन जोड़े. अश्विन ने भी 37 रन बनाए. इस कारण भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. (AP)

    MORE
    GALLERIES