Home / Photo Gallery / sports /ind vs aus 2nd test rahul dravid says if shreyas iyer fit he will walk straight into playi...

राहुल द्रविड़ का ऐलान, जीत के बाद भी होगा प्लेइंग-XI में बदलाव, नंबर-1 बैटर होगा बाहर

IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया में बीच मैच 17 फरवरी से दिल्ली में होना है. भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में पारी से जीत दर्ज की थी. जीत के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर बड़ी बात कही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बुधवार को नेट में जमकर प्रैक्टिस की.

01

कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर बड़ी बात कही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में होना है. बुधवार को दोनों ही टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. (PTI)

02

राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुशी है कि श्रेयस अय्यर वापस लौट आए हैं और वे फिट हैं. उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की. अगर वे मैच के लिए फिट रहते हैं तो उन्हें सीधे प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है. कोच के बयान से साफ है कि टीम इंडिया बदलाव को तैयार है. (PTI)

03

अब सवाल उठता है कि श्रेयस अय्यर की अगर टीम में वापसी होती है तो किसका टीम से पत्ता कटेगा. अय्यर मध्यक्रम में खेलते रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. नागपुर टेस्ट में सूर्या ने डेब्यू किया था और वे सिर्फ 8 ही रन बना सके थे. सूर्या इस समय टी20 के नंबर-1 बैटर हैं. (PTI)

04

28 साल के श्रेयस अय्यर के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो वे 7 टेस्ट की 12 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया. यानी हर दूसरी पारी में वे 50 से अधिक रन की पारी खेल रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने बांग्लादेश में भी 2 अर्धशतक ठोका था. (AP)

05

श्रेयस अय्यर टेस्ट में 57 की औसत से 624 रन बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, ताे उन्होंने 62 मैच में 5300 से अधिक रन बनाए हैं. 13 शतक और 29 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 202 रन की बड़ी पारी भी खेली है. (BCCI/Twitter)

06

दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. इस लेकर भी राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात की है. द्रविड़ ने कहा कि यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. आपको यहां तक आने के लिए प्रतिभा की जरूरत है, लेकिन आपको बहुत सी अन्य चीजों को भी देखना होता है. (Cheteshwar Pujara Instagram)

07

राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब आप 100 मैच खेलते हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता कि आपने उतार-चढ़ाव ना देखा हों. आपको बाधाओं को पार करना होता है और जब आप अलग तरह की गेंदबाजी का सामना करते हैं, तो दर्द को सहन करने की भी आवश्यकता होती है. (AP)

  • 07

    राहुल द्रविड़ का ऐलान, जीत के बाद भी होगा प्लेइंग-XI में बदलाव, नंबर-1 बैटर होगा बाहर

    कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में बदलाव को लेकर बड़ी बात कही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में होना है. बुधवार को दोनों ही टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. (PTI)

    MORE
    GALLERIES