Home / Photo Gallery / sports /ind vs aus 3rd odi match preivew eyes on suryakumar yadav at chepauk ma chidambram stadium

भारतीय बैटर्स के लिए सिरदर्द बने मिचेल स्टार्क, मार्श ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद, SKY पर रहेगा फोकस

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने निर्णायक वनडे में मिचेल स्टार्क की मुश्किल चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच चेन्नई के चेपॉक स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय बैटर्स अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क का किस तरह सामना करते हैं, देखना दिलचस्प होगा. पिछले दो वनडे में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटने वाले सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें रहेंगी.

01

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) यदि बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है तो मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं. दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं. भारतीय टीम का सबसे पहला एजेंडा ‘मिचेल द्वय चुनौती’ से पार पाना होगा. (AP)

02

सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की सितारा चौकड़ी को स्टार्क का सामना करने के लिए अपने पूरे अनुभव का उपयोग करना होगा. तकनीक में बदलाव के साथ मानसिक मजबूती के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खेलना होगा. (AP)

03

भारत में सीमित ओवरों का क्रिकेट सपाट पिचों पर खेला जाता है जिन पर बहुत अधिक फुटवर्क की जरूरत नहीं होती है. फ्रंटफुट पर खेलकर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. लेकिन स्टार्क ने सारे समीकरण बदल दिए. उनकी गेंद या तो मिडिल स्टम्प पर पड़ रही है या लेग मिडिल की तरफ. (AP)

04

भारतीय बल्लेबाज पिछले दोनों मैचों में उसकी गेंदों की थाह पाने में नाकाम रहे. मुंबई में स्टार्क को पिच से मदद मिली तो विशाखापत्तनम समुद्र के किनारे होने से हवा में नमी थी. चेपॉक पर काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और नयी पिच पर सभी का ध्यान है. (AP)

05

आम तौर पर चेपॉक पर धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है. इस बार हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. (AP)

06

पिछले दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके जबकि टी20 क्रिकेट में वह जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे थे. टीम में श्रेयस अय्यर नहीं है और सूर्य के पास वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह पक्की करने का यह सुनहरा मौका है लेकिन वह इसके साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं . (AP)

07

भारतीय गेंदबाजों को पिछले दो मैचों में 47 ओवर (36 और 11 ) ही डालने पड़े. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज चाहेंगे कि टॉस जीतने पर रोहित गेंदबाजी करें. देखना यह है कि शाार्दुल ठाकुर या जयदेव उनादकट को मौका मिलता है या रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों खेलते हैं. (AP)

  • 07

    भारतीय बैटर्स के लिए सिरदर्द बने मिचेल स्टार्क, मार्श ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद, SKY पर रहेगा फोकस

    मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) यदि बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है तो मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं. दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं. भारतीय टीम का सबसे पहला एजेंडा ‘मिचेल द्वय चुनौती’ से पार पाना होगा. (AP)

    MORE
    GALLERIES