IND vs AUS 3rd Test: मेहमान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छी नहीं रही है. पहले 2 टेस्ट में कंगारू टीम को करारी हार मिली. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की आलोचना हो रही है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. टेस्ट के इतिहास को देखें, तो कमिंस ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के 7 कप्तान भारत में अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सके. इसमें से 3 कप्तान वर्ल्ड कप का खिताब तक जीत चुके हैं.
टेस्ट के पूर्व नंबर-1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में (IND vs AUS) भी ऐसे ही खेल की उम्मीद की जा रही थी. टीम घर में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय धरती पर आई थी, लेकिन इसके उलट ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों शुरुआती मैच सिर्फ 3 ही दिन में हार गई.
4 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे है. उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. पहले 2 टेस्ट में हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से लेकर इयान चैपल तक ने पैट कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाए. हालांकि कमिंस पारिवारिक कारणों से तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. (Cameron Greeen Instagram)
तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. स्टीव स्मिथ इस मैच में कप्तानी करते हुए दिखेंगे. इस मैच से पहले हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के किसी भी कप्तान के लिए भारत में जीत हासिल करना आसान नहीं रहा. 15 में से 7 कप्तान तो एक भी टेस्ट नहीं जीत सके. (AP)
रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 2 वनडे वर्ल्ड कप जबकि एलेड बॉर्डर ने भी एक वर्ल्ड कप जीता. दोनों ही दिग्गज कप्तान में भारत में बतौर कप्तान टेस्ट में बुरी तरह फेल रहे. पोटिंग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 7 टेस्ट में कप्तानी की. 5 में हार मिली जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. (AP)
एलेन बॉर्डर की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान 3 टेस्ट में भारत में कप्तानी की. एक मैच टाई रहा जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहा. इनके अलावा पैट कमिंस, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क, किम ह्यूज और रे लिंडवाल भी बतौर कप्तान भारत में एक भी टेस्ट नहीं जीत सके. क्लार्क भी बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं. (AP)
बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारत में सबसे अधिक टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बिल लॉरी के नाम है. उन्होंने 5 में 3 टेस्ट जीते. एक में हार मिली जबकि एक ड्रॉ रहा. एडम गिलक्रिस्ट, रिची बिनाउड और इयान जॉनसन को 2-2 टेस्ट में जीत मिली. स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को भी एक-एक टेस्ट में जीत मिली. (AP)
पैट कमिंस के अलावा रोहित शर्मा भी पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं. पहले दोनों टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम यदि तीसरा टेस्ट जीत लेती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी. (AP)