Home / Photo /sports /ind vs aus 3rd test suryakumar yadav not included in the top 10 batsmen of best strike rate in t20

सूर्यकुमार यादव को भूल जाइए, ये 10 बैटर्स सबसे खतरनाक, SKY से भी अधिक पिटाई करते हैं

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. टी20 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही पहले उन्हें वनडे और बाद में टेस्ट टीम में जगह मिली. टीम इंडिया (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही है. सूर्या भी टीम में हैं. लेकिन ओवरऑल टी20 के स्ट्राइक रेट को देखा जाए तो सूर्या अभी भी काफी पीछे हैं.

01

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के आक्रामक खिलाड़ी माने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 176 का है. 32 साल के सूर्या टी20 इंटरनेशनल में लगभग 6 हजार रन बना चुके हैं. 3 शतक और 37 अर्धशतक ठोका है. फिर भी वे टी20 के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में भी नहीं हैं. वे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. (Indian cricket team instagram)

02

टी20 में कम से कम 100 पारी में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो वेस्टइंडीज आंद्रे रसेल नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 168 के स्ट्राइक रेट से 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 में 2 शतक और 28 अर्धशतक ठोका है. 587 छक्के भी लगाए हैं. (T10 Legue/twitter)

03

ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड स्ट्राइक रेट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 145 पारियों में 162 के स्ट्राइक रेट से 3300 से अधिक रन बनाए हैं. 13 अर्धशतक लगाया है. वे आईपीएल में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हैं. डेविड ने 198 भी छक्के जड़े हैं. (BBL Twitter)

04

इंग्लैंड के विल जैक्स का स्ट्राइक रेट टी20 में 158 का है. उन्होंने 102 पारियों में 2800 से अधिक रन बनाए हैं. एक शतक और 23 अर्धशतक ठोका है. वहीं न्यूजीलैंड के कोलिम डी ग्रैंड होम ने 221 पारियों में 4 हजार से अधिक रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 157 का है. (AP)

05

श्रीलंका के सिकुगे प्रसन्ना भी अधिक पीछे नहीं हैं. उन्हाेंने 157 पारियों में 155 के स्ट्राइक रेट से 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं. 150 से अधिक छक्के भी लगाए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 की 279 पारियों में 4400 के लगभग रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 154 का है. उन्होंने 252 छक्के जड़े हैं. (BCCI)

06

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर ल्यूक रोंची ने 154, अफगानिस्तान के रहमानउल्लाह गुरबज ने 153, श्रीलंका के तिषारा परेरा ने 151 और ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बैटर ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 में अब तक 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ये टी20 के 10 आक्रामक बल्लेबाज हैं. (AP)

07

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वे इस मामले में 15वें नंबर पर हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 की 220 पारियों में 34 की औसत से 5898 रन बनाए हैं. 3 शतक और 37 अर्धशतक लगाया है. 117 रन उनका बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 149 का है. सूर्या ने 239 छक्के भी लगाए हैं. (AP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    सूर्यकुमार यादव को भूल जाइए, ये 10 बैटर्स सबसे खतरनाक, SKY से भी अधिक पिटाई करते हैं

    सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के आक्रामक खिलाड़ी माने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 176 का है. 32 साल के सूर्या टी20 इंटरनेशनल में लगभग 6 हजार रन बना चुके हैं. 3 शतक और 37 अर्धशतक ठोका है. फिर भी वे टी20 के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में भी नहीं हैं. वे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं. (Indian cricket team instagram)

    MORE
    GALLERIES