Home / Photo Gallery / sports /ind vs aus 4th test ishan kishan who was not good in studies in school may debut in ahmeda...

100 में से 10 नंबर लाने वाला बना क्रिकेटर, पढ़ाई से नहीं था दूर दूर तक नाता, अहमदाबाद में डेब्‍यू तय!

Ishan Kishan may debut in Ahemdabad Test : बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में लंबे वक्‍त से स्‍टैंड-बॉय विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहे केएस भरत को मौका दिया गया. भरत खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. तीनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट चौथे टेस्‍ट में भरत की जगह ईशान किशन को मौका देने पर विचार कर सकता है.

01

नई दिल्‍ली. यूं तो भारतीय टीम के क्रिकेटर्स फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आते हैं लेकिन अगर एजुकेशन की बात की जाए तो बहुत कम ही ऐसे सितारे मिलेंगे जो बड़ी-बड़ी डिग्री लेने के बाद इस खेल में अपना शानदार करियर बना पाए हों. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि क्रिकेट के खेल के साथ कम उम्र से ही जुड़ने के चलते ये खिलाड़ी अक्‍सर पढ़ाई पर ज्‍यादा फोकस नहीं कर पाते हैं. (BCCI)

02

विश्‍व कप विजेता कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कॉमर्स में बैचलर डिग्री ले रखी है. विराट कोहली भी 12वीं पास ही हैं. ऐसे क्रिकेटर्स की लंबी फेहरिस्‍त है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी टेस्‍ट सीरीज के दौरान एक ऐसा खिलाड़ी डेब्‍यू कर सकता है जिसका बचपन में पढ़ाई में ज्‍यादा मन नहीं लगता था. (AFP)

03

इस क्रिकेटर के स्‍कूल स्‍तर पर 100 में से 10 नंबर ही आया करते थे. जैसे तैसे उसने अपनी स्‍कूल की पढ़ाई की. हालांकि इसके बाद वो ग्रेजुएशन करने में सफल रहा. भले ही पढ़ाई में इनका मन नहीं लगता हो लेकिन बल्‍ला हाथ में आते ही वो चौकों-छक्‍कों की बौछार कर देता था. हम बात कर रहे हैं ईशान किशन की. (BCCI)

04

ईशान किशन ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि वो स्‍कूल स्‍तर पर काफी नालयक थे. उनके 100 में से 10 मार्कस ही आया करते थे. खेलकूद में खास रुचि थी. इसलिए वो अपनी क्‍लास छोड़कर अन्‍य क्‍लास के बच्‍चों के खेलकूद के पीरियड में भी उनके साथ जुड़ जाते थे. (BCCI/IPL)

05

पिता भी उनकी पढ़ाई को लेकर लापरवाही से खासे निराश थे. क्रिकेट के प्रति विशेष प्‍यार को देखते हुए ही पिता ने उन्‍हें पटना स्थिति घर से झारखंड की राजधानी राची में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया था. इसी स्‍टेट के लिए खेलते हुए वो पहले रणजी और फिर मुंबई इंडियंस में चुने गए. (PTI)

06

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में डेब्‍यू करने वाले केएस भारत पहले तीन टेस्‍ट मैचों के दौरान फ्लॉप रहे. वो पांच पारियों में 14 की औसत से 57 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में अहमदाबाद टेस्‍ट से उनकी छुट्टी होना लगभग तय है. उनके बैकअप ईशान किशन को इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है. (BCCI)

07

ईशान किशन अबतक इस सीरीज के दौरान 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए ही नजर आए हैं. कई मौकों पर पर रोहित शर्मा का संदेश बैटिंग कर रहे टीम इंडिया के सदस्‍यों को देते हुए नजर आए. उनके बल्‍लेबाजी का अंदाज ऋषभ पंत के जैसा ही है. पंत चोट के चलते अगले कुछ महीनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. ईशान वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.(Ishan Kishan Instagram)

  • 07

    100 में से 10 नंबर लाने वाला बना क्रिकेटर, पढ़ाई से नहीं था दूर दूर तक नाता, अहमदाबाद में डेब्‍यू तय!

    नई दिल्‍ली. यूं तो भारतीय टीम के क्रिकेटर्स फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए नजर आते हैं लेकिन अगर एजुकेशन की बात की जाए तो बहुत कम ही ऐसे सितारे मिलेंगे जो बड़ी-बड़ी डिग्री लेने के बाद इस खेल में अपना शानदार करियर बना पाए हों. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि क्रिकेट के खेल के साथ कम उम्र से ही जुड़ने के चलते ये खिलाड़ी अक्‍सर पढ़ाई पर ज्‍यादा फोकस नहीं कर पाते हैं. (BCCI)

    MORE
    GALLERIES