Home / Photo Gallery / sports /ind vs aus david warner and candice warner love story give birth to daughter before marria...

भारत दौरे पर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर की पत्नी शादी से पहले हुई प्रेग्नेट, 3 बच्चों की है मां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट से सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में प्रैक्टिस कर रही है और टीम इंडिया भी जमकर पसीना बहाती नजर आई. भारत के दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक ऐसा धुरंधर है जिसके चर्चा हमेशा ही होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले विस्फोटक ओपनर का किस्सा बेहद मजेदार है.

01

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर है और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी में जुट चुकी है. टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल ही करियर का 100वां टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था. वैसे वार्नर बल्लेबाजी से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बनाए वीडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं.- AP

02

वार्नर ने भारत के दौरे पर आने से पहले भी शाहरुख खान की हालिया ब्लॉक बस्टर मूवी पठान के वीडियो की वजह से वायरल हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर की लव स्टोरी भी कमाल है. उनकी वाइफ एक अभिनेत्री हैं और ट्वीट मैसेज से दोनों के बीच बातें शुरू हुई थी.-AP

03

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ऑस्ट्रेलियन प्रोफेशनल आयरनवुमैन, सर्फिंग चैंपियन होने साथ ही वो सुपरमॉडल रह चुकी हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने आयरनमैन सीरीज में हिस्सा लिया, और 2 साल में ही वो (16 साल में) एनएसडब्ल्यू स्टेट आयरन वुमन चैम्पियन बनीं- David warner Instagram

04

कैंडिस ने साल 2008 में एक टीवी सीरीज इट टेक्स टू में काम किया। 2017 में वो हेल्स किचन (प्रतियोगिता) में उनको सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर काम करने का मौका मिला था. एशेज सीरीज के दौरान डेविड वार्नर जब इंग्लैंड में थे जब कैंडिस ने उनको ट्विटर पर मैसेज भेजा था. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हुई और दोस्ती से ये रिश्ता प्यार तक पहुंच गया. - David warner Instagram

05

वार्नर और कैंडिस का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि शादी से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई. 11 सितंबर 2014 को पहली बेटी इवी मए (Ivi Mae) हुई. 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अप्रैल 2015 में शादी की. 14 जनवरी 2016 वार्नर और कैंडिस को दूसरी बेटी इंडी रे (Indi Rae) हुई जबकि 30 जून 2019 को इस कबल को तीसरी बेटी हुई जिसका नाम इज्ला रोज (Isla Rose) रखा.- David warner Instagram

  • 05

    भारत दौरे पर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर की पत्नी शादी से पहले हुई प्रेग्नेट, 3 बच्चों की है मां

    ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर है और टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी में जुट चुकी है. टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल ही करियर का 100वां टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था. वैसे वार्नर बल्लेबाजी से कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बनाए वीडियो की वजह से चर्चा में रहते हैं.- AP

    MORE
    GALLERIES