नई दिल्ली. ब्रिसबेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी और फाइनल मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत फिट हो गए हैं और दोनों खिलाड़ी कल खेलेंगे. पंत और अश्विन दोनों ने सिडनी टेस्ट में यादगार पारियां खेली थी जिससे भारत यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. (PIC: AP)
इसके अलावा भारतीय टीम ब्रिसबेन के गाबा मैदान में सात बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है. ब्रिसबेन की पिच में काफी उछाल है और ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय टीम प्रबंधन कोई खतरा नहीं उठाना चाहती.
भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल अगर फिट रहते हैं तो वे खेलेंगे. अगर अग्रवाल की चोट पूरी तरह ठीक नहीं होती है तो उनकी जगह पृथ्वी शॉ खेलेंगे. ऐसे में चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और उनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे आएंगे. छठे नंबर पर ऋषभ पंत और सातवें नंबर पर ऋद्धिमान साहा खेलेंगे.
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के अलावा मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. वहीं भारत को सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है.(फोटो-AP)
भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव पर नजर रखी जा रही है. भारतीय टीम प्रबंधन आधे फिट बुमराह को भी खिलाकर जोखिम नहीं लेगा क्योंकि वह इस तेज गेंदबाज को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की निर्णायक पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में खिलाना चाहता है. बुमराह पर आखिरी फैसला कल सुबह लिया जाएगा.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल/पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी.(PIC: AP)