Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों चोट की परेशानी से जूझ रही है. उसे 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया से (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले 2 टेस्ट से तो मध्यक्रम के बैटर श्रेयस अय्यर पहले मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज जीतनी होगी.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी से सभी परिचित हैं. उन्होंने घर और विदेश दोनों जगह शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि वे अभी चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 9 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज से दूर हैं. (AFP)
बुमराह चोट के चलते पहले 2 टेस्ट से बाहर हैं. इतना ही नहीं वे चोट के चलते ही टी20 वर्ल्ड कप में नहीं उतर सके थे. इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी दिखा था और भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. भारतीय टीम 2011 के बाद कोई भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. (AFP)
जसप्रीत बुमराह को अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान तक बनाया गया. उन्होंने एक टेस्ट मैच में कप्तानी भी की. बुमराह ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटोरे थे. इस तरह से यह टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना. (AP)
जसप्रीत बुमराह पिछले महीने ही वापसी करने वाले थे. लेकिन चोट के चलते उनकी वापसी में देरी हो रही है. कई विशेषज्ञ उनके एक्शन के कारण उनके बार-बार चोटिल होने की आशंका पहले ही जता रहे थे. ऐसे में उन्हें लगातार क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह भी दी जा रही है. (Jasprit Bumrah instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे. बैटर श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. (Jasprit Bumrah instagram)
29 साल के जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 30 टेस्ट में 128 विकेट झटके हैं. 8 बार 5 विकेट लिया है. वे 72 वनडे में 121 और 60 टी20 इंटरनेशनल में 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. (Jasprit Bumrah instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |