Home / Photo /sports /ind vs aus kapil dev says i will slap you rishabh pant injury spoiled team india combination

ऋषभ पंत बिस्तर पर, पूर्व कप्तान ने महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया, फिर कहा- मैं उन्हें चांटा मारूंगा

IND vs AUS 1st Test: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 6 महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था. मालूम हो कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था. इसमें वे बाल-बाल बच गए थे. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने पंत को लेकर बड़ी बात कही है.

01

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 के अंत में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई थी. इसके बाद मुंबई में उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया. उनकी वापसी में 6 महीने से अधिक का समय लग सकता है. इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. (AFP)

02

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह महत्वपूर्ण सीरीज है. भारत को खिताबी दौर में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए कंगारू टीम को हर हाल में मात देनी होगी.(AP)

03

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत पर गुस्सा दिखाया और कहा कि मैं उन्हें चांटा मार मारूंगा. उन्होंने ABP Uncut में कहा कि मैं मुझे उससे बहुत प्यार करता है. मैं चाहता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा, तो मैं जाकर उसे जोर से थप्पड़ मारूंगा. (Twitter @therealkapildev)

04

कपिल देव ने कहा कि ऋषभ पंत की चोट ने पूरी टीम का कॉम्बिनेशन बिगाड़ दिया है. वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन अभी उसका सही होना अहम है और मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं. इससे पहले कपिल ने कहा था कि पंत को खुद गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी. (AFP)

05

मालूम हो कि जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था, तब वे कार खुद चला रहे थे और अकेले थे. एक्सीडेंट के बाद उनकी कार में आग तक लग गई थी. उनका शुरुआती इलाज देहरादून में हुआ था. इसके बाद बीसीसीआई ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया. (AFP)

06

ऋषभ पंत ने अंतिम टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश के खिलाफ अहम पारी खेली थी. वे साल 2022 में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे थे. उनकी जगह पहले टेस्ट में केएस भरत को मौका मिल सकता है. भरत का अभी इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है. (AFP)

07

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. चोट के चलते श्रेयस अय्यर भी पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा चोट के बाद वापसी को तैयार हैं. (AFP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    ऋषभ पंत बिस्तर पर, पूर्व कप्तान ने महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया, फिर कहा- मैं उन्हें चांटा मारूंगा

    ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 के अंत में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई थी. इसके बाद मुंबई में उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया. उनकी वापसी में 6 महीने से अधिक का समय लग सकता है. इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. (AFP)

    MORE
    GALLERIES