ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पत्नी और बच्चों को छोड़ा, मॉडल से रचाई शादी, भारत को भी नहीं बख्शेगा

ऑस्ट्रेलिया की टीम अहम सीरीज खेलने भारत पहुंच चुकी है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) 9 फरवरी से शुरू हो रही है. कंगारू टीम अभी बेंगलुरु में प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद नागपुर पहुंचेगी. पहला मैच यहीं खेला जाना है. ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हैं. लायन ने पिछले दिनों मॉडल ने दूसरी शादी रचाई.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग