नाथन लायन के ओवरऑल टेस्ट के प्रदर्शन को देखें, तो वे 115 टेस्ट में 32 की औसत से 460 विकेट ले चुके हैं. 21 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिया है. वे 13 की औसत से 1272 रन भी बना चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो लायन 700 के लगभग विकेट झटक चुके हैं. (AP)