भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए 18 में से 13 खिलाड़ियों के मैदान पर लेकर उतरे. 5 खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको किसी भी मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई. वैसे जिन खिलाड़ियों को मौका नही मिला उनके लिए भी टीम मैनेजमेंट ने योजना तैयार रखी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भारतीय टीम की वनडे सीरीज को आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले बेहद अहम माना जा रहा था. 3 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहला मैच भारत ने जीता तो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया. -AP
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन चुनना काफी ज्यादा मुश्किल फैसला था. सीरीज की शुरुआत से पहले ही श्रेयस अय्यर चोटिल होकर बाहर हो गए लिहाजा उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में इंट्री हुई. हालांकि वो हाथ आए इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए लेकिन कोच द्रविड़ ने उन पर भरोसा जताया है.-AP
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे और ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. दूसरे मैच में कप्तान के आने के साथ ही ईशान प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए. शार्दुल ठाकुर को भी पहला मुकाबला खेलने के बाद बाहर होना पड़ा. उनका जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ली. रवींद्र जडेजा के टीम में होने के बाद उनके जैसे खिलाड़ी को मौका देना चौंकाने वाला था.-AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में भी कोच और कप्तान ने प्लेइंग इलेवन दूसरे मुकाबले की टीम उतारी. हालांकि मैच के दौरान ही एक बदलाव करना पड़ा. केएल राहुल 15वें ओवर के बाद मैदान से किसी कारण से बाहर चले गए और उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में जगह ना बना पाने वाले ईशान किशन को बतौर सब्सीट्यूट विकेटकीपिंग करने का मौका दिया गया.-AP
वनडे सीरीज में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 13 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, श्रेयस अय्यर वो पांच खिलाड़ी रहे जिनका नाम टीम में था लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. इसमें से जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया कि श्रेयस अय्यर चोटिल हो कर बाहर हो गए. -AP