Home / Photo /sports /ind vs aus ravi shastri wants kuldeep yadav in playing xi advice to play with 3 spinner in nagpur test

कुलदीप यादव को बिठाया बाहर, करियर किया खराब, द्रविड़ से बोले मौका जरूर देना!

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त वापसी की है. टेस्ट, वनडे और टी20 टीम से बाहर हो चुके इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित करते हुए अपनी जगह पक्की की. पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली के रहते कुलदीप को खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको प्रयाप्त मौके दिए हैं. 

01

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया के स्पिन ट्रैक को लेकर मेहमान टीम में दहशत है और इसी वजह से दिग्गज तीन स्पिन गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह दे रहे हैं. -AP

02

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को तीन स्पिनर के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरने की सलाह दी है. अश्विन और जडेजा के साथ एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को उतारने की योजना बनाने को कहा है.-AP

03

शास्त्री के कोच रहते कुलदीप के बेंच पर ही ज्यादातर बैठना पड़ा लेकिन अब वो उनको मौका देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा नागपुर टेस्ट के लिए जहां तक प्लेइंग इलेवन में दूसरे स्पिनर की बात है तो मैं कुलदीप यादव को सीधे खेलते हुए देखना चाहूंगा. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटले तीसरे स्पिनर हो सकते हैं.-AP

04

रवि शास्त्री ने कहा, कुलदीप यादव कलाई के स्पिनर हैं और उनको नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मदद मिलेगी. पिच ज्यादा कुछ नहीं होने पर भी कुलदीप यादव गेम में आ सकते हैं. आर अश्विन के साथ उनकी जोड़ी फिट बैठेगी और प्लेइंग इलेवन में उनका होना टीम को फायदा पहुंचाएगा.-AP

05

कुलदीप यादव ने फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहली में डेविड वॉर्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस का विकेट चटकाया था. 2017 में 2 टेस्ट जबकि 2018 में 3, 2019 में 1, 2021 में 1 टेस्ट मैच खेला. 6 साल के करियर में उनको सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेलने को मिला था.-AP

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 05

    कुलदीप यादव को बिठाया बाहर, करियर किया खराब, द्रविड़ से बोले मौका जरूर देना!

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया के स्पिन ट्रैक को लेकर मेहमान टीम में दहशत है और इसी वजह से दिग्गज तीन स्पिन गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह दे रहे हैं. -AP

    MORE
    GALLERIES