Home / Photo /sports /ind vs aus sachin tendulkar and rahul dravid with vvs laxman and virendra sehwag top run getter taken retirement only cheteshwar pujara active

ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा ही चर्चा में रही है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज इस बार भारतीय टीम के लिए ज्यादा अहमियत रखती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टीम इंडिया होगी या नहीं सीरीज के बाद तय हो जाएगा. इस सीरीज के दौरान भारत के जिन 5 बैटर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई की है उनमें से 4 ने तो क्रिकेट को अलविदा दिया है लिहाजा चुनौती और भी मुश्किल है.

01

दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर में शामिल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 22 टेस्ट खेलने के बाद 3 शतकीय पारी की बदलौत कुल 1738 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सबसे नीचे 5वें नंबर पर हैं.-AFP

02

लिस्ट में चौथे नंबर पर वर्तमान समय में सक्रिय एक मात्र बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम आता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने कुल 20 मैचों में 1893 रन बनाए हैं.-AP

03

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) तीसरे नंबर पर आते हैं. मिस्टर भरोसेमंद और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले इस दिग्गज ने 32 टेस्ट में 2143 रन बनाए हैं. -AFP

04

लिस्ट में जो दूसरा नाम है वो वेसी वेसी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हैं. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की टेस्ट में सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले इस बैटर ने 28 मुकाबलों में 6 शतकीय पारी खेलते हुए कुल 2434 रन बनाए हैं.AFP

05

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय दिग्गजों की बात करें तो सबसे उपर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 39 मुकाबलों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतकीय पारी शामिल है.-AFP

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 05

    ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल

    दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर में शामिल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 22 टेस्ट खेलने के बाद 3 शतकीय पारी की बदलौत कुल 1738 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वो सबसे नीचे 5वें नंबर पर हैं.-AFP

    MORE
    GALLERIES