सौरव गांगुली ने अगले दिन टेलीग्राफ में इस पर जोरदार पलवार किया. उन्होंने लिखा कि चैपल को मेरी आलोचना करने का पूरा हक है. मैं इसका सम्मान करता हूं. लेकिन उन्हें वह बात करने का अधिकार नहीं है, जिसके बारे में वे नहीं जानते है. ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है, उन्हें कैसे पता. मेरे हिसाब से या तो वे अनभिज्ञ हैं या किसी दूसरे के इशारे पर ऐसा कह रहे हैं. (AFP)
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 68.3 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैथ्यू हेडन ने 67 रन बनाकर संघर्ष जरूर दिखाया. युवा ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. सचिन तेंदुलकर भी 3 विकेट लेने में सफल रहे. इस तरह से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. इतना ही नहीं कंगारू टीम का लगातार 16 जीत का सिलसिला भी टूट गया. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |