Home / Photo /sports /ind vs aus team india won 4 out of 6 tests played in nagpur also defeated australia

भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना

Border Gavaskar Trophy 2023: पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत पहुंच गई है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम है. सीरीज जीतने पर ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकेगी.

01

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान 2023 में अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. वे 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होंगे. (AP)

02

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए सीरीज जीतनी होगी. प्वाइंट टेबल की बात करें, तो अभी कंगारू टीम पहले और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. (AP)

03

सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने यहां अब तक 6 टेस्ट खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. एक में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया तक को हरा चुकी है. (AP)

04

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में एकमात्र टेस्ट 15 साल पहले 2008 में खेला गया था. तब टीम इंडिया को 172 रन से बड़ी जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जेसन क्रेजा ने मैच में 12 विकेट झटके थे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे. (AP)

05

मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 441 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 109 रन की पारी खेली थी. जवाब में कंगारू टीम 355 रन ही बना सकी थी. साइमन कैटिच ने 102 रन बनाए. वीरेंद्र सहवाग ने दूसरी पारी में 92 रन बनाए. भारतीय टीम 295 रन बनाकर सिमट गई. (AP)

06

ऑस्ट्रेलिया को 382 रन का कठिन लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 209 रन बनाकर सिमट गई. मैथ्यू हेडन ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 4 जबकि अमित मिश्रा ने 3 विकेट लिए. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी 2 विकेट मिला. (AP)

07

मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका मिला है. ये गेंदबाज नागपुर में टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जडेजा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं.(BCCI)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान 2023 में अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. वे 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होंगे. (AP)

    MORE
    GALLERIES