Home / Photo /sports /ind vs aus usman khawaja married rachel mclellan only after changing religion brother has been jail

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ये क्या किया, पत्नी ने धर्म बदला, तब जाकर की शादी, भाई काट चुका है जेल

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया बड़ी सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों की प्रतिद्वंद्विता पुरानी है. टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. पाकिस्तान मूल के इस क्रिकेटर के भाई को जेल तक हो चुकी. वहीं पहले पत्नी ने धर्म बदला, तब ख्वाजा ने शादी की.

01

उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस कारण इस बाएं हाथ के बैटर को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. 36 साल के ख्वाजा अब भारत के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. (Rachel Khawaja Intsagram)

02

उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान मूल के हैं. उनका जन्म इस्लामाबाद में हुआ. जब वे 4 साल के थे, तब उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया चला गया. वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले पाकिस्तान मूल के पहले क्रिकेटर हैं. वे आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग में भी उतर चुके हैं. (Rachel Khawaja Intsagram)

03

अब बात ख्वाजा के निजी जिंदगी की. उन्होंने 2016 में सोशल मीडिया के द्वारा अपनी सगाई की बात दुनिया को बताई. उन्होंने रेचल मैकलेलन से 2018 में शादी की. शादी से पहले रेचल को अपना धर्म तक बदलना पड़ा. इस्लाम कबूल करने के बाद ही दोनों का निकाह हो सका. इसके बाद उस्मान ख्वाजा को सफाई तक देनी पड़ी थी. (Rachel Khawaja Intsagram)

04

उस्मान ख्वाजा और रेचल में 8 साल का अंतर है. रेचल उनसे 8 साल छोटी हैं. रेचल ने एक कार्यक्रम में बताया कि शुरुआत में उन्हें इस्लाम को लेकर गलत धारण थी, लेकिन क्रिकेटर से मिलने के बाद वह सब दूर हो गईं. वहीं ख्वाजा ने कहा कि मैं कभी भी उनके सिर पर बंदूक नहीं रखने वाला था और कहता कि आपको धर्म परिवर्तन करना होगा. (Rachel Khawaja Intsagram)

05

उस्मान ख्वाजा के 2 बच्चे हैं. ख्वाजा का करियर भी ऊपर-नीचे रहा है. उन्होंने 2011 में डेब्यू किया, लेकिन लगातार नहीं खेल सके. ख्वाजा ने पिछले दिनों कहा था कि मैं ऑस्ट्रेलियाई सपने को जी रहा हूं. परिवार को बेहतर जिंदगी देने के लिए माता-पिता पाकिस्तान से यहां आए. उन्होंने काफी कठिन समय देखा है. (Rachel Khawaja Intsagram)

06

उस्मान ख्वाजा के भाई अर्सलान ख्वाजा को आतंकी साजिश रचकर दोस्त को फंसाने के कारण साढ़े 4 साल की जेल तक हो चुकी है. वे महिला दोस्त से बढ़ती नजदीकी के कारण अपने दोस्त से नफरत करने लगे थे और उसे फंसाने की कोशिश की. (AFP)

07

उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर की बात करें, तो वे 56 मैच की 98 पारियों में 48 की औसत से 4162 रन बना चुके हैं. 13 शतक और 19 अर्धशतक ठोका है. इसमें नाबाद 195 रन की बेस्ट पारी शामिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे 12 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. दोहरा शतक भी ठोका है. (Usman Khawaja/Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ये क्या किया, पत्नी ने धर्म बदला, तब जाकर की शादी, भाई काट चुका है जेल

    उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस कारण इस बाएं हाथ के बैटर को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. 36 साल के ख्वाजा अब भारत के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. (Rachel Khawaja Intsagram)

    MORE
    GALLERIES