नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australai) के बीच सीरीज का आगाज आज यानी 27 नवंबर से होने जा रहा है. सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों के साथ होगी. इसके बाद तीन मैचों की टी20 और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) खेली जाएगी. भारत जब आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगा तो उसके साथ हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं होंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कुछ नए चेहरों के साथ टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन उतार सकती है. सीरीज में रोहित शर्मा की कमी खलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के रिकॉर्ड के साथ भारतीय टीम आत्मविश्वास से उतरेगी. (Virat Kohli/Instagram)
ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 50.17 की औसत से 1154 रन बनाए हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने पांच शतक भी जड़े हैं, लेकिन अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की बात करे तो यह मैदान रन मशीन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. (Virat Kohli/Instagram)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली का औसत पांच पारियों में 9.00 है. वहीं, इस मैदान पर उनका अधिकतम स्कोर महज 21 रन रहा है. विराट कोहली के फॉर्म की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों में खराब परफॉर्मेंस के बाद विराट के बल्ले ने लय पकड़ ली थी. आईपीएल के 13वें सीजन के 15 मैचों में विराट कोहली ने 42.36 की औसत और 121.35 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए. इस दौरान विराट के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले. (Virat Kohli/Instagram)
वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के फॉर्म की बात करें तो उन्होंने पिछले एक साल से इंटरनेशनल शतक नहीं ठोका है. आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में पिछले साल नवंबर में शतक जड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में विराट का स्कोर रहा था- 2, 19, 3, 14. (Virat Kohli/Instagram)
वहीं, वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने आखिरी बार शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पिछले भारत दौरे पर विराट कोहली ने वनडे में 16, 78 और 89 रन की पारी खेली थी. वहीं, इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में विराट के बल्ले से 51, 15 और 09 रन ही निकले थे. (Virat Kohli/Instagram)