हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम के पास वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का अच्छा मौका था लेकिन वो महज 5 रन से चूक गए. इससे पहले रोहित शर्मा की टीम भी इसी तर्ज पर आईसीसी टूर्नामेंट में हारी थी.
नई दिल्ली. भारत महिला टीम के विश्व कप जीतने के सपने पर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पानी फेर दिया. वूमेंस टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम काफी मजबूती के साथ कंगारुओं का सामना करती हुई नजर आ रही थी. अंतिम वक्त पर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर भारत को मैच में धूल चटा दी. (AP)
मैच हारने के बाद भारतीय वूमेंस टीम की हताशा से भी भरी तस्वीरें भी सामने आने लगी. हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक जड़कर टीम को जिताने का पूरा प्रयास किया. ऐसे में हार के बाद वो काफी निराश दिखी. भारतीय पुरुष टीम की तर्ज पर ही महिला टीम में विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई. (Twitter/Cricketman)
करीब चार महीने पहले इसी तर्ज पर रोहित शर्मा की हताश और निराश तस्वीरें सामने आई थी. अब कुछ ऐसी ही भावनाओं के साथ हरमनप्रीत कौर नजर आ रही हैं. भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था अब महिला टीम की वापसी का टिकट ऑस्ट्रेलिया ने काट दिया है. (Twitter/Cricketman)
ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम को चोकर्स (Chokers) की संज्ञा दी जा रही है. आमतौर पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल साउथ अफ्रीका के लिए किया जाता है. अब भारत की क्रिकेट टीम के लिए भी फैन्स ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं. चोकर्स का मतलब होता है कि आखिरी वक्त पर जीती हुई बाजी को हार जाना. (Twitter/Cricketman)
भारतीय महिला टीम की बात की जाए तो वो साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पिछले वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. तब भी हरमनप्रीत कौर की टीम ने खिताब जीतने के मौके को फाइनल में गंवा दिया था. (Twitter/ Cricketman)
पुरुष टीम की स्थिति भी कुछ-कुछ ऐसी ही है. साल 2019 के विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था. 2015 के विश्व कप में भी टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची. विराट कोहली पर यह आरोप लगते थे कि वो आखिरी वक्त पर टीम की नैया पार नहीं लगा पा रहे हैं. अब रोहित भी इसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं. (AFP)
महिला और पुरुष क्रिकेट टीम आईसीसी टाइटल जीत के सूखे को कब खत्म करेगी यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फैन्स लंबे वक्त से अपने फेरवेट स्टार्स से उम्मीद कर रहे हैं कि वो भारत को विश्व चैंपियन बनाए. इस साल अब पुरुष टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद साल के अंत में भारत में पुरुष टीम को 50 ओवरों के विश्व कप में उतरना है. फैन्स को उम्मीद है कि 2023 में आईसीसी टाइटल का सूखा खत्म हो जाएगा. (BCCI)