मेहदी हसन ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें 2019 में आतंकी हमले से गुजरना पड़ा. टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी और इस दौरान खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद में नमाज के लिए जा रहे थे. तभी वहां हमला हो गया था. इस सदमे से उबरने के लिए उन्होंने एक हफ्ते बाद ही शादी करने का फैसला किया. (AP)
वे बांग्लादेश की ओर से सबसे कम टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. यह ऑफ स्पिनर अब तक 35 टेस्ट में 34 की औसत से 135 विकेट ले चुका है. 58 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 8 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 1089 रन भी बनाए हैं. (AP)
वनडे करियर की बात करें, तो मेहदी ने 65 मुकाबले में 76 विकेट झटके हैं. 25 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 5 बार 4 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी 4.57 की है. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने 2 अर्धशतक के सहारे 653 रन भी बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में 1500 से अधिक रन बनाने के अलावा वे 145 विकेट भी ले चुके हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |