वनडे सीरीज के बाद दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए को यह सीरीज भारत के लिए अहम हैं. लेकिन चोट के चलते कप्तान रोहित शर्मा का इसमें उतरना मुश्किल है. वहीं तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी भी बाहर हो गए हैं. (Jaydev Unadkat Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम में जगह मिली है. उनादकट ने 12 साल पहले 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था और वे एक भी विकेट नहीं ले सके थे. अब 12 साल बाद फिर से वे वापसी कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या खास किया है. (Jaydev Unadkat Instagram)
31 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 2019-20 में सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैंपियन बनाया और इस दाैरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 10 मैच में 13 की औसत से सबसे अधिक 67 विकेट झटके थे. 56 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने 7 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया. (Jaydev Unadkat Instagram)
उनादकट के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो उन्होंने 96 मैच में 23 की औसत से 353 विकेट झटके हैं. 41 रन देकर 7 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 5 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट झटके चुके हैं. इकोनॉमी 2.94 की है, जो बेहतरीन है. वे 7 अर्धशतक के सहारे 1700 से अधिक रन भी बना चुके हैं. (Jaydev Unadkat Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |