37 साल के धवन पहले ही टेस्ट और टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अंतिम टेस्ट 2018 में और अंतिम टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2021 में खेला था. अक्टूबर-नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में होने हैं. उससे पहले भारत को 20 से भी कम मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अधिक मौके शायद ही मिले. (AP)
अब बात 23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की. वे वनडे में बतौर ओपनर ही खेल रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 50, नाबाद 45 और 13 रन बनाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला है. उन्होंने ओवरऑल 15 वनडे में 57 की औसत से 687 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. (AP)
अब बात ऋतुराज गायकवाड़ की है. पिछले दिनों उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 600 से अधिक रन भी बनाए और 4 शतक जड़े. 25 साल के इस युवा ओपनर ने लिस्ट-ए क्रिकेट के 72 मैच में 61 की औसत से 4034 रन बनाए हैं. 15 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 220 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. (Ruturaj Gaikwad Instagram)
ये तीनों युवा बल्लेबाज लगातार शिखर धवन को टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में आने वाले सीरीज में गिल, ईशान और ऋतुराज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब से कई सीनियर खिलाड़ी निशाने पर हैं. (Indian cricket team instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |