बांग्लादेश सीरीज से बड़े खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. 3 मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. दूसरा मैच 7 जबकि अंतिम वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 14 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से खेला जाना है. (BLACKCAPS Twitter)
2022 में वनडे में भारत की ओर से सबसे अधिक रन शिखर धवन ने बनाए हैं. उन्होंने 19 पारियों में 39 की औसत से 670 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. वहीं शुभमन गिल ने 12 पारियों में 71 की औसत से 638 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. श्रेयस अय्यर भी 12 पारियों में 615 रन बना चुके हैं. अन्य कोई भारतीय 600 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |