IND vs ENG 3rd ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया कल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज जीती है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान प्रदर्शन अच्छा रहा है. नया कप्तान बनने के बाद उन्होंने अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है और लगातार 6 सीरीज जीती भी है. भारत और इंग्लैंड के बीच (Ind vs Eng) 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. (AFP)
टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं, लेकिन यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्डट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाना है. यहां इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे खेले गए हैं. मेजबान ने 3 में जीत हासिल की है. भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. (Indian cricket team instagram)
टीम इंडिया ने 1983 में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था. यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था, तब भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी. मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. माेहिंदर अमरनाथ ने 2 विकेट लेने के अलावा 46 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. (फोटो साभार-@icc)
इसके बाद इस मैदान पर दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुई हैं और हर बार इंग्लैंड को जीत मिली है. 1986 में खेले गए मैच को इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीता. इसके बाद 1996 में 4 विकेट से और 2007 में 3 विकेट से जीत हासिल की थी. अब 15 साल बाद फिर दोनों टीमें यहां आमने-सामने हैं. (AP)
चारों ही मैच इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में कल भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था. लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 100 रन से जीत दर्ज की थी. (AP)
जोस बटलर को इंग्लैंड का टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऑयन मॉर्गन संन्यास ले चुके हैं. लेकिन बतौर कप्तान उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टी20 सीरीज में उन्हें हार मिली थी. ऐसे में वनडे सीरीज जीतकर बटलर वापसी करना चाहेंगे. (AFP)