दोनों भारतीय तेज गेंदबाज में यही एक खास समानात है. दोनों टेस्ट टीम की कप्तानी का आगाज विदेशी धरती से करेंगे. किंग्स्टन में 23 फरवरी 1983 को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार मिली थी. कप्तान कपिल देव ने मैच में 8 विकेट लिए थे और 17 रन भी बनाए थे. ऐसे में क्या बुमराह पहले मैच में जीत हासिल करेंगे. इस पर नजर रहेगी. (AFP)
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल 5 टेस्ट के मुकाबले खेले. उसे सीरीज में 0-2 से हार मिली थी. कप्तान कपिल ने 25 की औसत से 17 विकेट झटके थे. 45 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इसके अलावा एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे 254 रन भी बनाए थे. औसत 42 का रहा है. यानी उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा था. (AFP)
अब जसप्रीत बुमराह भी कपिल देव की तरह पहले मैच में खास प्रदर्शन करना चाहेंगे. हालांकि इस सीरीज में एक ही मैच खेला जाना है. यदि बुमराह जीत दिला देते हैं, तो टीम सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी. हालांकि एजबेस्टन में भारत को अब तक 7 में से एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है. 6 में हार मिली, एक टेस्ट ड्रॉ रहा. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |