IND vs NZ T20I Playing XI: हार्दिक पंड्या धीरे-धीरे कप्तानी में भी परिपक्व होते नजर आ रहे हैं. टीम का नेतृत्व करने में वो अपनी काबिलियत को आईपीएल 2022 के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए ही साबित कर चुके हैं. भारत के लिए खेलते वक्त उनकी नेतृत्व क्षमता में निखार आता जा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने अपनी तैयारी पक्की कर ली है. अब बस राची के मैदान पर मुकाबला शुरू होने का इंतजार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. आइये हम आपको पहले टी20 मैच के लिए भारत के संभावित 11 क्रिकेटर्स से रूबरू कराते हैं. (BCCI)
ईशान किशन. कप्तान हार्दिक पंड्या पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे में ईशान किशन का इस मैच में ओपनिंग करना तय है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वो तीन मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे थे. (AP)
उनके जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. इसी साल की शुरुआत में शुभमन ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया है. हालांकि पहली टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा था. (BCCI)
इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. राहुल का स्ट्राइकरेट बेहद शानदार है. वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं. (AP)
क्रिकेट जगत में नए मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव भारत की टीम के सबसे घातक हथियार हैं. हाल ही में उन्हें साल 2022 के लिए टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया है. इस फॉर्मेट में वो नंबर-1 खिलाड़ी हैं. (BCCI)
कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर-5 पर बैटिंग करेंगे. बल्ले और गेंद दोनों ही विभागों में वो बेहद घातक हैं. आजकल वो टीम के लिए पहला ही ओवर डालने भी आते हैं. वनडे सीरीज में भी फैन्स ने उनके बल्ले की धार बखूबी देखी. (AFP)
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर काफी उपयोगी साबित होते हैं. इस फॉर्मेट में उनका बैटिंग स्ट्राइकरेट 142 का है. कई मौकों पर उन्होंने टीम की नैया पार लगाई है. एक ऑफ स्पिनर होने के नाते वो कप्तान को एडवांटेज भी देते हैं. (AFP)
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दीपक हुड्डा पर बीते एक साल में विश्वास जताया है. यही वजह है कि उनका राची में खेलना तय माना जा रहा है. उनके पास स्पिन गेंदबाजी की काबिलियत भी है. हालांकि अबतक उनसे कम ही गेंदबाजी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करवाई गई है. (AP)
बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के कारण अर्शदीप सिंह कप्तान को गेंदबाजी में विविधता प्रदान करते हैं. श्रीलंका के खिलाफ लगातार नोबॉल डालने के कारण वो काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. (Twitter/Arshdeep)
155 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कराने की काबिलियत रखने वाले उमरान मलिक टीम के लिए बेहद उपयोगी गेंदबाज हैं. समय के साथ-साथ उनकी गेंदबाजी में भी सुधार आता नजर आ रहा है. उनका इस मैच में खेलना तय है. (BCCI)
बीते कुछ समय में इस चाइनामैन गेंदबाज ने खुद को सबित किया है. यही वजह है कि कुलदीप को हार्दिक अपनी टीम में जगह दे सकते हैं. दूसरी और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. उन्हें आराम दिया जा सकता है. (BCCI)
आईपीएल के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर शिवम मावी ने भारतीय टीम में डेब्यू किया है. टी20 फॉर्मेट में बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुकी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे. ऐसे में मावी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |