भारतीय टीम को राची टी20 मुकाबले में 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे 52(35) और डेरिल मिशल 59*(30) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए. (BCCI)
इस वक्त भारत की हार का सबसे बड़ा कारण अर्शदीप सिंह को ही माना जा रहा है. भारतीय बॉलिंग का 20वां ओवर अर्शदीप ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए थे. पहली दो गेंद पर ही 19 रन जा चुके थे. अर्शदीप ने एक नोबॉल डाली. डेरिल मिशेल ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. अगली गेंद पर फिर चौका आया. एक वक्त पर ऐसा लगा रहा था कि भारत को 160 रन के करीब लक्ष्य मिलेगा लेकिन अर्शदीप की गलती से न्यूजीलैंड ने 176 रन ठोक दिए. (BCCI)
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन टॉप ऑर्डर बैटर्स पूरी तरह से फ्लॉप रहे. महज 15 रन पर ही टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. सबसे पहले दूसरे ओवर में ईशान किशन बोल्ड हो गए. इसके बाद नए बैटर राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अगले ओवर में शुभमन गिल भी सात रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. (BCCI)
भले ही लक्ष्य बड़ा था और टीम को बेहद खराब शुरुआत मिली थी लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया यह मैच जीत सकती थी. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी बनी. इस साझेदारी के दम पर ही भारत की मुकाबले में वापसी हुई लेकिन 12वें ओवर में सूर्या के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई. नए बैटर वाशिंगटन सुंदर अंतिम ओवर तक डटे रहे. इस दौरान उन्होंने 178 की स्ट्राइकरेट से 28 गेंदों पर 50 रन बनाए. (BCCI)
सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की अहम पारी खेली लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या 20 गेंदों पर 21 रन ही बना पाए. सूर्या के आउट होने के बाद पीछे-पीछे वो भी चलते बने. उनके बाद ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बैटिंग के लिए हुए. हुड्डा भी 10 गेंदों पर 10 रन ही बना पाए. यहां से आगे फैन्स ने भी जीत की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अंत तक अच्छा खेल दिखया. (BCCI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |