1981 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम को 2 मैचों की सीरीज में 0-2 से हार मिली थी. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 218 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 140 रन ही बना सकी थी. वहीं दूसरे वनडे में कीवी टीम को 57 रन से जीत मिली थी. न्यूजीलैंड के 210 रन के जवाब में भारतीय टीम 153 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी. इससे पहले भी सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से मात खानी पड़ी थी. (Sunil Gavaskar Instagram)
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए थे. 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे. स्ट्राइक रेट 231 का रहा था. वहीं गेंदबाजी करते हुए इस ऑफ स्पिनर ने 10 ओवरों में सिर्फ 42 रन दिए थे. हालांकि उन्हें भी विकेट नहीं मिला था. (Washington sundar instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |